सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकली याददाश्त बढ़ाने के साथ-साथ सीखने की क्षमता बढ़ाने में काफी मददगार साबित होती हैं.
डार्क चॉकलेट ब्रेन हेल्थ के लिए सुपरफूड से कम नहीं है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन मैमोरी बूस्ट करने में मदद करता है.
बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है जो ब्रेन की हेल्थ के लिए जरूरी है.
अंडे में मौजूद विटामिन B6, B12 और फोलिक एसिड मैमोरी बूस्ट करने में मदद करता है.
ब्रेन हेल्थ के लिए सैल्मन फिश का सेवन बहुत जरूरी है. मछली को ब्रेन के विकास के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.
बैरीज मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए सुपरफूड है. उम्र के साथ ब्रेन को एजिंग और मेमोरी लॉस से बचाने के लिए भोजन में नियमित रूप से ब्लूबेरी को शामिल करना चाहिए.
मिल्क प्रोटीन स्ट्रेसफुल लोगों के ब्रेन परफॉर्मेंस सुधारने में मदद करता है.
मैमोरी बढ़ाने के लिए विटामिन-सी देने वाले फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए.