बारिश में खाएं ये स्वीट्स

(Photos credit: Getty Image /Pixels)

बारिश के मौसम में लोग पकौड़े, चाय, समोसे और तली हुईं चीजों को खाना पसंद करते हैं.

मानसून में आप कई लजीज और स्वादिष्ट मिठाइयों का स्वाद ले सकते हैं.

इस बारिश के मौसम में इन मिठाइयों का स्वाद जरूर लें. इन मिठाइयों को खाकर मजा ही आ जाएगा.

जलेबी जलेबी सबसे कॉमन मिठाई में से एक है. कई जगहों पर तो जलेबी को ब्रेकफास्ट में खाया जाता है. माना जाता है कि जलेबी से तनाव कम होता है.

घेवर घेवर एक राजस्थानी स्वीट है. सावन के महीने में इस मिठाई को काफी पसंद किया जाता है. कई त्यौहारों पर घरों में घेवर को बनाया जाता है.

गुलाब जामुन बाहर बारिश हो रही हो और प्लेट में गुलाब जामुन हो तो मजा ही आ जाएगा. गर्मा गर्म गुलाब जामुन आपके मजे को और बढ़ा देंगे.

मालपुआ मालपुआ नॉर्थ इंडिया की एक स्वादिष्ट मिठाई है. मालपुआ को रबड़ी के साथ खाया जाता है. बारिश के मौसम में इस मिठाई को जरूर खाएं.

बालूशाही बालूशाही दिखने में तो डोनट की तरह होती है लेकिन इसका स्वाद एकदम अलग होता है. बालूशाही का स्वाद बेहद अच्छा होता है.

मोदक मोदक एक फेमस इंडियन स्वीट है. मोदक को मोदकम भी कहा जाता है. मानसून में आप मोदक को जरूर खाएं.