घर पर ऐसे बनाएं लेमन Mojito 

गर्मी के मौसम में मोइतो बेस्ट ड्रिंक होती है. इससे आपको एनर्जी भी मिलती है और टेस्ट भी. 

ये आपको तरोताजा महसूस करवाने में भी मदद करवाता है. 

लेकिन अगर आप बेस्ट मोइतो बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नींबू और पुदीना चाहिए होगा. 

आप घर में लेमन मोइतो मॉकटेल या मिंट मोइतो मॉकटेल बना सकते हैं. 

लेमन मोइतो बनाने के लिए नींबू की 4-5 स्लाइस, 8 पुदीना पत्ती,  45 एमएल शुगर सिरप , 7 ड्रॉप्स मोइतो मिंट, 500 एमएल सोडा, स्वादानुसार नींबू का रस और क्रश किए हुए बर्फ लें.

लेमन मोइतो बनाने के लिए सबसे पहले नींबू को छोटे टुकड़ों में काट लें. 

इसके बाद ग्लास में चीनी, नींबू और पुदीने की पत्तियों को कूटें. 

अब क्रश की हुई बर्फ इसमें डालें और इसके ऊपर से नींबू का रस डालें. 

इसके बाद ऊपर से सोडा और फिर नमक डालें. 

अब आपका लेमन मोइतो बनकर तैयार है.