(Photos: Getty)
बिरयानी का नाम सुनते ही लोगों के ना केवल कान खड़े होते हैं. बल्कि मुंह में पानी आ जाता है.
ऐसे में हर कोई सबसे बेहतरीन बिरयानी खाने की इच्छा रखता है. तो एक बार इन जगहों पर जरूर ट्राई करें बिरयानी.
मुरादाबादी बिरयानी पसंद करने वालों के लिए दिल्ली का एन. इकबाल बिरयानी प्वाइंट बेस्ट है. यह निजामुद्दीन में स्थित है.
जामा मस्जिद बेशक कई मुगलाई खानों के लिए फेमस हो पर यहां गली कबाबियन डी की बिरयानी आपका दिल जरूर खुश कर देगी.
कहते हैं कि पुरानी दिल्ली यानी दिल्ली 6 में कई ऐसे लोग है जिनके रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं. तो यहां कि पाकिस्तानी बिरयानी कैसे छोड़ सकते हैं आप.
अगर अपने दिल पर स्वाद के मजे का हमला बोलना है तो बाटला हाउस बस स्टैंड पर एक बार टीपू सुल्तान बिरयानी रेस्टोरेंट जरूर चले जाएं.
अगर किसी जगह रोज की 600 प्लेट बिरयानी बिकती है. तो स्वाद कितना शानदार होगा अंदाजा लगा सकते हैं. इसको चखने के लिए आप कदमों को आंध्र भवन ले आएं.
अगर अभी भी और बिरयानी चखना चाहते हैं तो आपके लिए आईटीसी मौर्या के दरवाजे खुले हैं. यहां दम पुख्त दिल्ली बिरयानी सेंटर भी जा सकते हैं.