अंडा वेज है या नॉनवेज? आज जान ले

Image Credit: Meta AI

अंडे को लेकर लोगों के मन में एक सवाल उठता है कि यह शाकाहारी है या मांसाहारी. क्या शाकाहारी लोग अंडा खा सकते हैं या नहीं? चलिए आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

अगर आप भी अंडा खाते हैं तो आपके दिमाग में एक बार ये ख्याल जरूर आया होगा कि अंडा वेज होता है या नॉनवेज. हर कोई इसको लेकर कन्फ्यूज होता है.

Image Credit: Meta AI

कई शाकाहारी लोग अंडे को मांसाहारी समझकर नहीं खाते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि अंडे मुर्गी देती है, इसलिए यह नॉनवेज है. लेकिन अगर ऐसी बात है तो दूध भी जानवर से ही निकलता है, तो वो शाकाहारी कैसे है?

Image Credit: Meta AI

अगर आपको ऐसा लगता है कि अंडे से चूजा निकलता है, इस कारण से वो मांसाहारी है तो आपको बता दें कि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर अंडे अनफर्टिलाइज्ड होते हैं.

Image Credit: Meta AI

इसका मतलब है कि उससे कभी चूजे  नहीं निकल सकते. इस गलतफहमी को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने भी साइंस के जरिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है. उनके मुताबिक अंडा शाकाहारी होता है.

Image Credit: Meta AI

मुर्गियां बिना मुर्गे के संपर्क में आए अंडे देती हैं. उनको अनफर्टिलाइज्ड एग कहते हैं. इसलिए वैज्ञानिक इसे वेज मानते हैं.

Image Credit: Meta AI

इसलिए बाजार में  जो अंडा मिलता है उसे शाकाहारी कैटेगरी में ही रखा जाता है. इसके बावजूद शाकाहारी लोग इसे खाने से कतराते हैं.

Image Credit: Meta AI

लेकिन अंडा मुर्गियों से मिलता है. इसलिए ज्यादातर लोग इस नॉनवेज मानते हैं और शाकाहारी लोग इसे नहीं खाते हैं.

Image Credit: Meta AI

अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करता है. अंडे ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.

Image Credit: Meta AI