गाजर के जूस में विटामिंस की भरमार
गाजर में बीटा-केरोटिन, विटामिंस और पोटेशियम पाया जाता है. गाजर इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर है.
गाजर का जूस नियमित पीने से दिल की बीमारी नहीं होती है.
गाजर का जूस पीने से लीवर ठीक रहता है. डायबीटिज भी कंट्रोल में रहता है.
गाजर के जूस में विटामिन के होता है. यह चोट को ठीक करने में कारगर होता है.
गाजर के जूस में कैंसर से लड़ने का गुण होता है.
गाजर का जूस शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करता है. शरीर को कैल्सियम प्रदान करता है.
गाजर का जूस हमारे वजन को कम करने में मदद करता है.
गाजर का जूस छोटे बच्चों के लिए भी लाभदायक होता है.
गाजर का जूस गर्भ में पल रहे बच्चे को इंफेक्शन से बचाए रखता है.
Related Stories
Vegetables to grow in Winters: सर्दी में घर पर उगाएं ये सब्जियां
पूरा अंडा नहीं... सिर्फ इसका ये पार्ट होता है मांसाहारी
खून बढ़ाने के लिए बेस्ट है बीटरूट, ऐसे बनाएं चिप्स
इस ड्राई फ्रूट के होते सर्दी आपसे रहेगी कोसों दूर.. जानिए और क्या हैं फायदे