gda298f69b 1702982077

सर्दियों में खीरा खाएं या नहीं?

gnttv com logo
g048f031ed 1702982077

कई लोग सर्दियों में भी खीरा खाना पसंद करते हैं.  

g26e0cfedf 1702982077

लेकिन खीरे को अपनी डाइट में सोच-समझकर शामिल करना चाहिए. 

g83bffa275 1702982036

खीरा शरीर को ठंडा करने में मदद करता है.

g25c2aa0ef 1702982036

खीरा शरीर में तीनों तरह के दोषों - कप, पित्त और वात को भी कंट्रोल करता है.

gd5a3357fe 1702982020

खीरा शरीर में पानी की मात्रा को भी बनाए रखता है. 

g32961ff9b 1702982020

जिन लोगों को खांसी और सर्दी की समस्या होती है उन्हें सर्दियों में खीरा नहीं खाना चाहिए.

photo 1580 1702981911

खीरे की तासीर ठंडी होती है जिससे आपकी तबीयत खराब हो सकती है. 

अगर आपको खीरा बहुत पसंद है तो आपको इसे दिन में खाना चाहिए.

अगर आपको फिर भी संदेह होता है तो खीरा खाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.