होली पर बनाएं अलग-अलग तरह की गुजिया

By: GNT Digital

होली आते ही सबसे पहले दिमाग आती हैं टेस्टी गुजिया. 

जी हां, होली पर गुजिया बनाने और खिलाने का बहुत महत्व होता है. 

लेकिन इस बार होली पर आप गुजिया को एक अलग ट्विस्ट दे सकते हैं.

आप सामान्य गुजिया की बजाय चॉकलेट गुजिया बना सकते हैं. 

Photo: Pinterest

आप काजू और दूसरे मेवों को मिलाकर काजू गुजिया बना सकते हैं. 

Photo: Instagram

मावा की गुजिया बनाकर आप इसके ऊपर केसर छिड़क सकते हैं. इससे गुजिया का लुक एकदम बदल जाएगा. 

Photo: YouTube

अगर आप हेल्थ-फ्रीक हैं तो आप तलकर नहीं बल्कि बेक करके भी गुजिया बना सकते हैं और इसे कहेंगे बेक्ड गुजिया. 

Photo: bakewithshivesh

रबड़ी किसी भी डिश का टेस्ट बढ़ा देती है. मालपुआ की तरह आप गुजिया को अगर रबड़ी में भिगो दें तो आपकी रबड़ी गुजिया बन जाएगी. 

Photo: betterbutter