इन 8 फलों के लिए फेमस हैं भारत के ये 8 राज्य

((Photo Credit: Pixabay)

भारत एक ऐसा देश है. जहां हर राज्य की अपनी खासियत है. और बात जब फलों की होती है, तो यहां के अलग-अलग शहरों को "फ्रूट कैपिटल्स" के नाम से जाना जाता है. 

ये जगहें न केवल स्वादिष्ट फलों के लिए फेमस हैं, बल्कि ये उनके उत्पादन और गुणवत्ता के लिए भी खास हैं.

तो आइए जानते हैं भारत के मशहूर "फ्रूट कैपिटल्स" के बारे में 

नागपुर को "ऑरेंज सिटी" के नाम से जाना जाता है. यहां के संतरे अपनी मिठास और रसीलेपन के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. 

महाराष्ट्र का महाबलेश्वर भारत में स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए जाना जाता है. यहां की स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल में बड़ी संख्या में लोग आते हैं. 

कर्नाटक का मैंगलोर नारियल उत्पादन के लिए फेमस है. यहां के नारियल से बनी चीजें, खासकर तेल और मिठाइयां, बेहद मशहूर हैं.

मुजफ्फरपुर की मीठी और जूसी लीची भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

हिमाचल प्रदेश का कोटगढ़ अपने लाल-लाल, रसदार और क्रंची सेबों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के सेब दुनिया भर में निर्यात किए जाते हैं.

पश्चिम बंगाल का सिलीगुड़ी अपने ताजे और मीठे अनानास के लिए मशहूर है. यहां का अनानास अपने अलग स्वाद और सुगंध के लिए जाना जाता है.

प्रयागराज के सफेद और लाल अमरूदों का स्वाद एक बार चख लिया, तो उसे भूलना मुश्किल है. यहां के अमरूद बड़े और रसीले होते हैं.

रत्नागिरी, महाराष्ट्र, अपने "हापुस आम" (अल्फांसो) के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. ये आम अपनी मिठास और खुशबू के लिए जाना जाता है.

बैंगलोर सिर्फ आईटी हब ही नहीं, बल्कि केले के बड़े उत्पादन के लिए भी जाना जाता है. यहां के केले पोषण और स्वाद का अनोखा संगम हैं.