न्यू ईयर पर इस स्टार्टर से करें पार्टी स्टार्ट

(Photos: Getty)

न्यू ईयर की पार्टी हो और स्टाटर्स फीके हों तो मजा ही खराब हो जाता है.

ऐसे में हम आपको बताते हैं एक शानदार स्टाटर्स की रेसिपी जिसको खाने के बाद आपके गेस्ट हो जाएंगे जानदार.

तंदूरी चिकन को अगर आप स्टार्टर बना लें तो इससे बेहतर तो कुछ हो नहीं सकता. अब इसको बनाने की रेसिपी भी बताते हैं.

तेल, दही, नींबू का रस और मसालें मिलाकर अपने चिकन को मैरिनेट करें और 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें

एक बार मैरिनेट हो जाने के बाद इसे ओवन में डाले. लेकिन ओवन पहले से 200 डिग्री सेल्सियल पर प्रीहीट कर लें.

ओवन में डालने से पहले ट्रे में एल्युमिनियल फॉयल बिचा लें. उसके उपर चिकन फैलाए और ओवन में डाल दें.

40-45 मिनट तक इसे ओवन में बेक होने दें. उसके बाद इसे बाहर निकाले.

अब ग्रीन पुदीना चटनी और प्याज के छल्लों के साथ इसे सर्व करें और पार्टी एंजॉय करें.