photo 1546 1693936912
gnttv com logo

इन चीजों को खाने के बाद भूलकर भी न पिएं पानी

WhatsApp Image 2023 09 05 at 23.31.03

आइसक्रीम खाने के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए. ऐसा करने से गले में खराश हो सकती है. 

photo 1550 1693936996

दूध पीने के तुरंत बाद पानी पीने से मेटाबॉलिजम धीमा पड़ जाता है. ये एसिडिटी और अपच की परेशानी का कारण भी बन सकता है.

photo 1627 1693937054

कुछ लोग गर्म चाय और कॉफी पीने के बाद तुरंत पानी पी लेते हैं. ये आपके पेट के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

WhatsApp Image 2023 09 05 at 23.35.50

मूंगफली खाने के बाद पानी पीने से आपको खांसी की समस्या हो सकती है.

g1449a4a23 1693937225

तरबूज और खरबूज खाने के बाद तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से आपको अमाशय में गड़बड़ी होने के साथ एसिडिटी, ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है.

gfe8399ef9 1693937267

भुने चने खाने के तुरंत बाद पानी न पिएं. ऐसा करने से पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

WhatsApp Image 2023 09 05 at 23.39.30

कुछ अध्ययन के अनुसार मिठाई खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ती है. टाइप-2 डायबिटीज का भी खतरा हो सकता है.

gebe01ac14 1693937465

संतरा, मौसमी, आंवला और नींबू इन्हें खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. केला, चीकू, नाशपाती, सेब, अनानास और अनार खाने के बाद भी पानी नहीं पीना चाहिए.

photo 1555 1693937519

भोजन करने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से आपका पाचन तंत्र बिगड़ सकता है.