आम खाने के बाद न खाएं ये चीजें
आम फलों का राजा कहा जाता है. लोग आम से कई तरह के व्यजंन तैयार करके खाते हैं.
बेशक ये स्वाद में लाजवाब हो सकता है. लेकिन आम खाने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
आइए जानते हैं कौन सी है ये चीजे जिन्हें आम के तुरंत बाद खाने से मना किया जाता है.
आम खाने के तुरंत बाद पानी पीना मंहगा पड़ सकता है. इसमें पेट दर्द, अपच, पेट फूलना और एसिडिटी जैसी समस्याएं शामिल है.
अगर आप किसी भी तरह से दही और आम को मिलाकर खाते हैं तो यह गलत तरीका है. आम के साथ या तुरंत बाद खाना आपके पेट और स्कीन की सेहत को बिगाड़ सकता है.
यदि आप शुगर के मरीज हैं तो ये बात आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि आम खाने के तुरंत बाद कोल्ड ड्रिंग्स न पिएं.
हालांकि आम खाने के बाद शायद ही कोई तुरंत करेला खाता होगा लेकिन अगर आप ऐसा कर रहें हैं तो बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं. आम खाने बाद करेला खाने से पेट में एसिडिटी बढ़ने लगता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर बड़े-बड़े पिंपल न हो तो कभी भी गलती से आम खाने के तुरंत बाद मसालेदार खाना न खाएं.