19 FEB 2023

इन फलों के साथ गलती से भी न खाएं ये चीजें, हो सकता है नुकसान

संतरा और गाजर को एक साथ नहीं खाना चाहिए. इसका सेवन करने से गुर्दे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. 

 संतरा और गाजर का मेल सेहत के लिए अमृत नहीं जहर का काम करता है. सीने में जलन महसूस कर सकते हैं.

अमरूद और केला गैस और अम्लरक्तता बढ़ाने का काम करते हैं. एक साथ दोनों के खाने पर आप सिरदर्द व पेटदर्द महसूस कर सकते हैं.

दूध और अनानास को एक साथ मिक्स न करें ना ही एक समय में दोनों का सेवन करें. 

दूध और अनानास में ब्रोमेलेन की उपस्थिति शरीर में आलस पैदा करती है. गैस, जी मिचलाना, सिरदर्द, पेटदर्द के अलावा डायरिया भी हो सकता है.

आप यदि स्वाद के लिए पपीते पर नींबू निचोड़कर खाते हैं तो यह आपको एनीमिया का मरीज बना सकता है.

पपीते और नींबू एक साथ खाने पर हीमोग्लोबिन संबंधी समस्या भी हो सकती है. बच्चों के लिए यह बेहद खतरनाक है.

दूध और संतरा का सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए. इन दोनों के सेवन से पाचन में समस्या हो सकती है. 

फलों और सब्जियों का एक साथ सेवन नुकसानदायक होता है. पेटदर्द, इंफेक्शन, सिरदर्द आदि हो सकता है.