अपने कुत्ते को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें

By: GNT Digital

अपने कुत्ते को बचा हुआ खाना देना या उनके साथ अपना खाना शेयर करना दिखने में अच्छा लग सकता है. लेकिन ये हमारे कुत्ते के लिए बेहद खतरनाक, यहां तक ​​कि जहरीला भी हो सकता है.

इसमें चॉकलेट, प्याज, लहसुन, अल्कोहल आदि शामिल हैं. 

चॉकलेट में थियोब्रोमाइन नाम का स्टीमुलेंट पाया जाता है. ये कैफीन की तरह होता है. जो कुत्तों के लिए जहरीला होता है.

चॉकलेट की तरह, कैफीन कैफीन कुत्ते पर उल्टा असर डाल सकता है. ये उनके लिए जहर जैसा होता है. 

 प्याज और लहसुन खाने से कुत्ते के पेट और आंत में जलन हो सकती है और वे एनीमिया का शिकार हो सकते हैं. 

शराब इंसानों की तुलना में कुत्तों के लिए काफी जहरीली है. शराब को अपने कुत्ते की पहुंच से दूर रखना याद रखें. 

ब्रेड, नट्स और डेयरी प्रोडक्ट्स कुत्ते को बहुत बीमार कर सकते हैं. उन्हें कभी बासी खाना न दें. 

अंगूर और किशमिश कुत्ते को नुकसान पहुंचाते हैं. ये जहर जैसे हैं. 

अपने कुत्ते को हड्डियां खिलाना जानलेवा हो सकता है. हड्डी के टुकड़े निगलने के बाद उनकी आंतों में रुकावट पैदा हो सकती है. ये उनके दांतों को नुकसान पहुंचा सकती है. 

कॉर्न को कुत्ते अच्छे से पचा नहीं पाते हैं. ये उनके लिए जहरीला साबित हो सकता है.