दिल्ली अपने कल्चर के साथ साथ रोमांच के लिए भी जाना जाता है. दिल्ली में होने वाला फूड फेस्टिवल भी जबरदस्त होता हैं.
इन फेस्टिवल में आप फूड के साथ-साथ म्यूजिक का मजा भी ले सकते हैं. दिल्ली में होने वाले फूड फेस्टिवल में स्वाद के शौकीनों का हुजूम सा लग जाता है.
ग्रब फेस्ट दिल्ली का सबसे बड़ा फूड फेस्टिवल है जो हर साल मनाया जाता है. हर साल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के फूड के स्टॉल लगते हैं.
फ्यूजन फूड, फ्राइज, वफल जैसे स्नैक्स भी मिल सकते हैं. प्यास और भूख को शांत करने के लिए बियर का स्वाज भी ले सकते हैं.
NASVI स्ट्रीट फूड फेस्टिवल नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के तरफ से आयोजित किया जाता है.
300 से ज्यादा तरह के व्यंजनों के लिए 150 फूड स्टॉल लगाए जाते हैं. इस उत्सव में हर दिन भारी भीड़ रहती है.
तीन दिन चलने वाले उत्सव में विकास खन्ना, कुणाल कपूर और संजीव कपूर जैसे सेलिब्रिटी शेफ शामिल होते हैं.
अगर आप एशियाई व्यंजनों के शौकीन हैं तो एशियन हॉकर्स मार्केट आपके लिए सबसे बेस्ट है. यह त्योहार देश के सबसे बड़े एशियाई त्योहारों में से एक है.
आप टेम्पुरा से लेकर सुशी रोल, डिमसम, पोर्क बन्स, स्टर फ्राइज और बहुत कुछ खा सकते हैं. एशियन हॉर्कस मार्केट आपको चीनी, थाई, जापानी और दक्षिण पूर्व एशियाई व्यंजन शामिल है.
ग्रेट इंडियन फूड फेस्टिवल दिल्ली के हाट बाजार में लगता है. इस फेस्टिवल में 12 राज्यों के फूड शामिल हैं.
अमृतसरी कुल्चे से लेकर दाल बाटी चूरमा, दिल्ली का पनीर टिक्का और मुंबई का वड़ा पाव सबकुछ यहां एक छत के नीचे मिल जाएगा.
इन फेस्टविल में जाकर आप खाने के स्वाद के साथ घूमने का भी मजा ले सकते हैं.