पेपर कप में चाय पीना सेहत के लिए नुकसानदायक

Image Credit: Pixabay

प्लास्टिक कप में चाय पीने के नुकसान के बारे में सब जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेपर कप में भी चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है. 

Image Credit: Pixabay

इको फ्रेंडली माना जाना वाला पेपर कप क्या हेल्थ फ्रेंडली है?चलिए आपको इसकी सच्चाई बताते हैं.

Image Credit: Pixabay

IIT खड़गपुर की एक स्टडी के मुताबिक पेपर कप में एक पतली हाइड्रोफोबिक कोटिंग होती है, जो ज्यादातर पॉलीएथिलीन और को-पोलिमर्स प्लास्टिक से बनती है.

Image Credit: Pixabay

पेपर कप के अंदर की माइक्रोप्लास्टिक लेयर गर्म चीज रखने के 15 मिनट के भीतर रिएक्ट कर सकती है.

Image Credit: Pixabay

माइक्रोप्लास्टिक लेयर में कई तरह के अनहेल्दी आयरन और टॉक्सिक मेटल होते है, जो कप में रखे लिक्विड में घुल जाते हैं और बॉडी को नुकसान पहुंचाते हैं.

Image Credit: Pixabay

IIT खड़गपुर की स्टडी के मुताबिक पेपर कप में 100 एमएल गर्म लिक्विड से 15 मिनट के अंदर 25,000 माइक्रोन साइज माइक्रोप्लास्टिक रिलीज होते हैं.

Image Credit: Pixabay

अगर आप एक दिन में 3 बार पेपर कप में चाय या कॉफी पीते हैं तो आप 75000 माइक्रोप्लास्टिक अपनी बॉडी में ले रहे हैं. ये माइक्रोप्लास्टिक खुली आंखों से नहीं दिखते हैं.

Image Credit: Pixabay

पेपर कप के जरिए शरीर में जा रहे माइक्रोप्लास्टिक कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं. इससे आप कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का भी शिकार हो सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

पेपर कप ही नहीं, मार्केट में मिलने वाले पैक्ड जूस या पानी की बोतल भी माइक्रोप्लास्टिक रिलीज करती है, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Image Credit: Pixels