घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा हांडी चिकन, ये है आसान रेसिपी

हांडी चिकन बनाने के लिए सबसे पहले तो चिकन को दही और खड़े मसाले का मिश्रण डालकर मैरिनेट करने के लिए करीब 1 घंटे तक छोड़े.

Source - Getty Images

मैरिनेट करने से सारे मसाले का फ्लेवर चिकन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाते हैं.

Source - Getty Images

फिर एक हंडी या कढ़ाई में तेल गरम करें. गरम तेल में प्याज को सुनहरा होने तक भूनें.

Source - Getty Images

फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और उसे अच्छी तरह से भूनें.

Source - Getty Images

फिर टमाटर, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पावडर और गरम मसाला पावडर और नमक डालें. सब मिलाकर मसाला भूनें.

Source - Getty Images

फिर हांडी में मैरिनेटेड चिकन डालकर मध्यम आंच पर 10-15 मिनट तक भूनें, या तब तक भूनें जब तक आपके मुताबिक चिकन पक कर नरम नहीं हो जाए.

Source - Getty Images

जब चिकन पक जाए तो इसमें कटा हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें.

Source - Getty Images

अब अपने स्वादिष्ट चिकन हांडी का आनंद लें.

Source - Getty Images