हांडी चिकन बनाने के लिए सबसे पहले तो चिकन को दही और खड़े मसाले का मिश्रण डालकर मैरिनेट करने के लिए करीब 1 घंटे तक छोड़े.
Source - Getty Images
मैरिनेट करने से सारे मसाले का फ्लेवर चिकन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाते हैं.
Source - Getty Images
फिर एक हंडी या कढ़ाई में तेल गरम करें. गरम तेल में प्याज को सुनहरा होने तक भूनें.
Source - Getty Images
फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और उसे अच्छी तरह से भूनें.
Source - Getty Images
फिर टमाटर, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पावडर और गरम मसाला पावडर और नमक डालें. सब मिलाकर मसाला भूनें.
Source - Getty Images
फिर हांडी में मैरिनेटेड चिकन डालकर मध्यम आंच पर 10-15 मिनट तक भूनें, या तब तक भूनें जब तक आपके मुताबिक चिकन पक कर नरम नहीं हो जाए.
Source - Getty Images
जब चिकन पक जाए तो इसमें कटा हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें.
Source - Getty Images
अब अपने स्वादिष्ट चिकन हांडी का आनंद लें.
Source - Getty Images