दही भल्ले बनाने के लिए सबसे पहले 5 से 6 घंटे के लिए उड़द की दाल को भिगोकर रख दें.
Source - unsplash
अब इसके छिलके हटाकर मिक्सर या सिलबट्टे पर दरदरा पीस लें.
Source - unsplash
इस दाल के पेस्ट में कद्दूकस नारियल, कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छे से मिला लें.
Source - unsplash
इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. उस गर्म तेल में दाल के पेस्ट को गोल शेप में बड़े बनाकर सुनहरा होने तक फ्राई करें.
Source - unsplash
फ्राइ किए हुए बड़ों को गुनगुना पानी में कुछ देर तक रखें.
Source - unsplash
जब बड़े नरम हो जाएं तो उन्हें हथेलियों से दबाकर इनका पानी निचोड़ें और उन्हें दही में डालते जाएं.
Source - unsplash
इसके बाद दही में ऊपर से जीरा पाउडर, लास मिर्च पाउडर, काला नमक और इमली चटनी डालकर सर्व करें.
Source - unsplash