इस मौसम में उठाएं इन सर्दी स्पेशल डिशेज का मजा
गाजर का हलवा
यह नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. सर्दियों में गाजर का हलवा सबका फेवरेट होता है.
Courtesy: Instagram
सरसों का साग
सरसों का साग किसे पसंद नहीं होता. सर्दियां आते ही घरों में सरसों का साग और मक्के की रोटियों की फरमाइश शुरू हो जाती है.
Courtesy: Instagram
गोंद के लड्डू
गोंद के लड्डू शरीर में गर्मी बनाए रखने और सही पोषण के लिए खाए जाते हैं.
Courtesy: Instagram
चिक्की
सर्दियों की सबसे मजेदार चीज है चिक्की. फिर चाहे गुड की हो या तिल की.
Courtesy: Instagram
लापसी
सर्दियों में लापसी से ज्यादा अच्छा ब्रेकफास्ट ऑप्शन कुछ और नहीं हो सकता.
Courtesy: Pinterest
गाजर-मूली का अचार
इस मौसम में पराठों के साथ गाजर-मूली का अचार न मिले तो फिर क्या ही मिला.
Courtesy: Instagram
मेथी के पराठे
इस मौसम में मेथी सिर्फ साग या सब्जी में ही इस्तेमाल नहीं होती है बल्कि इसके पराठे भी काफी मजेदार होते हैं.
Courtesy: Instagram
शकरकंद रबड़ी
शकरकंद की रबड़ी सर्दियों में खासतौर पर बनाई
जाती है.
Courtesy: Instagram