होली पर बना सकते हैं ये टेस्टी डिशेज

By: GNT Digital

होली का दिन रंग और अबीर से ही नहीं बल्कि खाने-पीने से भी खास बनता है. 

होली पर घरों में कई तरह के व्यंजन बनते हैं और मेहमानों को खिलाए जाते हैं.

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ फेमस डिशेज के बारे में, जिन्हें आप होली पर बना सकते हैं. 

होली पर गुजिया बनाने को बहुत महत्व है. उत्तर भारत के राज्यों जैसे राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश आदि में होली से सप्ताह भर पहले ही गुजिया बनना शुरू हो जाती हैं. 

मालपुआ एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है और यह होली-दिवाली जैसे सभी त्योहारों की शान बढ़ाता है. 

होली पर पानीपूरी या गोलगप्पे भी आप बना सकते हैं. यह बच्चे से लेकर बड़ों तक, सबको पसंद होते हैं. 

उत्तर भारत में सबसे लोकप्रिय स्नैक्स में से एक है दाल कचौड़ी. होली पर यह खाने का मजा दोगुना कर देगी. 

इस सबके साथ, अगर आप ठंडाई न बनाएं तो आपकी होली पूरी नहीं होगी. इसलिए बादाम ठंडाई बनाना न भूले.