ये हैं जापान के पांच सबसे महंगे फल

(Photos Credit: AFP/Getty)

भारत में लोग फल खरीदते हुए अक्सर 10-20 रुपये के लिए मोलभाव करते हैं.

आपने सबसे महंगा फल शायद 200, 400 या 1000 रुपये किलो का खाया हो? जापान में अब 30 लाख रुपये तक के फल मिल रहे हैं!

जापान का सबसे महंगा फल वहां का युबारी किंग मेलन है. खास बात यह है कि इसकी नीलामी करवाई जाती है.

2022 की नीलामी में एक युबारी किंग मेलन की कीमत 22 लाख रुपए लगाई गई थी.

लिस्ट में दूसरा फल जापान का डेन्सुके वॉटरमेलन है. इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है.

इसे जापान के होकाइडो आयलैंड पर उगाया जाता है. 

लिस्ट में तीसरा नाम रूबी रोमन ग्रेप्स का है. यह अंगूर करीब 10 लाख रुपए किलो का बिकता है. 

ये अंगूर जापान के इशिकावा प्रीफेक्चर में उगाया जाता है और आम अंगूर से काफी बड़ा और मोटा होता है. 

चौथा फल जापान का मियाज़ाकी आम है. इसे ताइयो नो तमागो भी कहा जाता है, यानी 'सूरज का अंडा'.

मियाज़ाकी आम की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपए के बीच है.  

जापान का पांचवां सबसे महंगा फल स्क्वेयर वॉटरमेलन है. एक चौकोर तरबूज की कीमत 70,000 रुपए तक हो सकती है. 

खास बात यह है कि इसे खाया नहीं, बल्कि घर में सजाकर रखा जाता है. यह आमतौर पर तोहफे के रूप में दिया जाता है.