मानसून में भूलकर भी न खाएं ये चीजें

मानसून आते ही लोगों को गर्मी  और उमस से छुटकारा मिल जाता है लेकिन बरसात का मौसम अपने साथ बहुत सी बीमारियों को लेकर भी आता है.

आइए जानते हैं बरसात के मौसम में किन-किन चीजों के सेवन से बचना चाहिए.

अगर देखा जाए तो हरी सब्जियों का सेवन करना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, लेकिन बारिश के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों के अंदर बैक्टिरिया और फंगस इंफेक्शन का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. 

मसालेदार और चटपटा खाना किसे नहीं पसंद लेकिन आपकी जीभ का स्वाद आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. इस मौसम में तला हुआ और मसालेदार खाना खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है.

इस मौसम में आइसक्रीम का सेवन करेंगे तो आपको सर्दी जुखाम होने का चांस बढ़ सकता है.

मानसून के चलते डेयरी प्रोडक्ट बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं जिसको खाने से सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है. इस मौसम में हमेशा एक्सपायरी डेट की जांच कर ही कोई डेयरी प्रोडक्ट खरीदें.

इस मौसम में लोगों के बीमार होने का सबसे बड़ा कारण है स्ट्रीट फूड का सेवन. जिस तरह से खुले में इन्हें बनाया जाता है और जिस पानी का इस्तेमाल किया जाता उससे आपके बीमार होने का खतरा बढ़ सकता है.

बारिश के मौसम में सी फूड जैसे कि मछली और प्रॉन्स खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इन्हें खाने से फूड पॉइजनिंग का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है.

अगर आप बैंगन खाने के शौकीन हैं तो इस मौसम में इसे खाने से बचें क्योंकि इस मौसम में बैंगन में कीड़े हो जाते हैं.