फलों को आमतौर पर सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन ये फल घातक साबित हो सकते है.
स्टारफ्रूट में कैमरबॉक्सिन नामक तत्व होता है जो किडनी के मरीज़ों के लिए काफी घातक है.
यह फल लोगों में किडनी की परेशानी को और ज्यादा बढ़ा सकता है. साथ ही दौरे की समस्या पैदा कर सकता है.
पॉन्ग-पॉन्ग फल को खाने से शरीर में फालिश मार सकती है. साथ ही मौत तक के चांसेस बन सकते हैं अगर इलाज ना कराया जाए तो.
इस फल में एक जहरीला पदार्थ होता है जिसके कारण अपच, चक्कर आना और उल्टी की समस्या हो सकती है.
चैरी में भी एक ऐसा कमपाउंड पाया जाता है जिसके कारण फूड पॉइजनिंग हो सकती है.
गाड़ी में एसी की हवा को आप गर्मियों में भी अंदर ही रिसर्कुलेट कर सकते हैं. जिससे गाड़ी में ठंडी हवा बनी रहती है.
आप ऑफिस में अपनी गलतियों का दोष कभी दूसरे पर ना डालें. बल्कि आगे बढ़कर उसे फीडबैक के तौर पर लें.