Photo Credits: Unsplash/Meta AI
भारत में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. देश के अलग-अलग शहरों में गणपति पूजा की जाती है. इस दौरान भगवान गणेश को अलग-अलग भोग लगाए जाते हैं.
वैसे को गणपति को मोदक का भोग लगाना खास माना जाता है. लेकिन मोदक के अलावा और भी कई चीजों का भोग आप लगा सकते हैं.
गणपति भगवान को मोदक के अलावा मोतीचूर के लड्डू भी बहुत पसंद हैं, तो दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में आप बप्पा को मोतीचूर के लड्डूओं का भी भोग लगा सकते हैं.
बप्पा को घर में बने बेसन के लड्डू का भोग भी लगाया जा सकता है. यह भी उनका पसंदीदा भोग है.
अगर आप कोई मिठाई बनाने की स्थिति में नहीं हैं तो बप्पा को गुड़ का भोग लगाकर भी खुश किया जा सकता है.
आप बप्पा को घर मे बनी मखाने की खीर भी चढ़ा सकते हैं. इसमें आप ड्राई फ्रूट्स भी डालें.
दूध से बनने वाली कलाकंद मिठाई भी भोग में चढ़ाई जा सकती है. दूध और घी से बनने वाली ज्यादातर मिठाइयों को आप भगवान के भोग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
बप्पा फल के भोग से भी खुश होते हैं. पूजा में बप्पा को केले का भोग लगा सकते हैं.
मांगलिक कार्यों में नारियल चढ़ाने का खास महत्व होता है. साथ ही नारियल को गणपति का प्रतीक भी माना जाता है. भोग में चढ़ाए गए नारियल को प्रसाद के रूप में बांटें व खाएं.