g0d1f031bb 1741377612

क्यों रोज एक-दो हरी मिर्च खानी चाहिए?

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

g78f9fe559 1741377589

 लाल की जगह हरी मिर्च खाने की सलाह डॉक्टर देते हैं. हरी मिर्च में विटामिन-ए, सी और ई सहित ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. हमें रोज एक-दो हरी मिर्च खानी चाहिए.

g85801ba44 1741377590

हरी मिर्च में विटामिन ए पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने और आंखों को हेल्दी रखने में मदद करता है.

g5e693b7f2 1741377589

हर दिन हरी मिर्च खाने से हमारा हार्ट हेल्दी रहता है. हरी मिर्च कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करती है.

g16b03fff5 1741377589

हरी मिर्च का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद मिल सकती है. हालांकि शुगर के मरीज इसे खाने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले लें. 

photo 1576 1741377394

हरी मिर्च में बीटा कैरोटिन और विटामिन सी अधिक मात्रापाई जाती है. बीटा कैरोटिन एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकता है.

photo 1583 1741377417

हरी मिर्च खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है. इससे कैलोरी जल्दी बर्न करने में मदद मिलती है. कैलोरी बर्न होने से वजन कम करने में काफी मदद मिलती है.

photo 1606 1741377417

हरी मिर्च को नेचुरल पेन रिलीवर माना जा सकता है. मिर्च में पाया जाने वाला कंपाउंड कैप्साइसिन शरीर में होने वाले दर्द को कम कर सकता है.

photo 1599 1741377394

हरी मिर्च एंटी-ऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है. हरी मिर्च में डाइट्री फाइबर्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो पाचन के लिए लाभदायक हो सकते हैं.

photo 1504 1741377395

हरी मिर्च खाने से बंद नाक को खोलने में मदद मिलती है. सर्दी-जुकाम या एलर्जी की वजह से बंद हुई नाक को खोलने में हरी मिर्च मददगार है.