ठंड में जरूर खाएं ये हलवे
सूजी का हलवा सबसे ज्यादा भारत में पसंद किया जाता है.
सूजी का हलवा
खसखस, घी, मखाने, दूध, इलायची पाउडर, मेवे और चीनी की मदद से आप इस हलवे को बना सकती हैं
खसखस का हलवा
चीनी, इलायची और दूध में भुने हुए खीरे के बीज के साथ पिसा हुआ अखरोट हेल्दी डेजर्ट का काम करता है.
अखरोट का हलवा
ये हलवा लौकी, मक्खन, गुड़ पाउडर, सोया मिल्क और नट्स डालकर तैयार किया जाता है.
दूधी का हलवा
काजू और इलायची डालकर खजूर का हलवा तैयार किया जाता है.
खजूर का हलवा
चना दाल को भिगोकर पीसा जाता है. फिर उसे भूनकर हलवा तैयार किया जाता है. आप स्वाद बढ़ाने के लिए केसर भी डाल सकते हैं.
चना दाल हलवा
बादाम को छीलकर ब्लांच कर लें. अब उसमें घी, चीनी डालकर भून लें.
बादाम का हलवा
बादाम और पिस्ते से भरा यह स्वादिष्ट व्यंजन सर्दियों में खूब खाया जाता है.
कराची हलवा