Credit: unsplash
नींबू के तेल में जीवाणुरोधी, एंटिफंगल, रोगाणुरोधी, और सूजन-रोधी गुण पाए जाते हैं.
Credit: unsplash
ये विटामिन सी से भरपूर होता है, जो आपके डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है और आपके चेहरे पर ग्लो आता है.
Credit: unsplash
नींबू का तेल आपके मूड को बेहतर बनाता है. साथ ही यह तनाव भी कम करता है.
Credit: unsplash
इसका सेवन करने से पाचन तंत्र बेहतर होता है, जिससे आपको पेट की समस्याएं नहीं होती है.
Credit: unsplash
अगर आप बॉडी को डिटॉक्स करना चाहते हैं, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: unsplash
नींबू का तेल बालों को अंदर से नमी देने के साथ स्कैल्प पोर्स को साफ करता है. जिससे आपके बाल हेल्दी रहते हैं.
Credit: unsplash
इसका इस्तेमाल स्किन को क्लीन करने और दिमाग के नर्वस को एक्टिव रखने के लिए भी किया जाता है.
Credit: unsplash
अगर मितली आपको परेशान कर रही है, तो नींबू का तेल आपको इससे छुटकारा दिलाने में मदद करता है.
Credit: unsplash