स्किन से लेकर बालों तक, चीड़ के तेल हैं ये 10 फायदे
सेहत के लिए एसेंशियल ऑयल बहुत फायदेमंद होते हैं. ये त्वचा को चमकदार बनाने के साथ ही कई रोगों से भी दूर रखने में मदद कर सकते हैं.
ऐसा ही एक फायदेमंद एसेंशियल ऑयल चीड़ का तेल है, जो कई बीमारियों को दूर रखने में मददगार होता है. आइये जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में.
चीड़ के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में फायदेमंद होता है.
चीड़ के तेल में सूजन कम करने वाले गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की सूजन को कम करने में मददगार होते हैं.
चीड़ के तेल में बैक्टीरिया को खत्म करने वाले गुण पाए जाते हैं, जो खुजली की समस्या में राहत दिलाते हैं.
चीड़ के तेल में एंटीइन्फ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं. इस तेल से ऑर्थाराइटिस के मरीजों की मालिश करने से राहत मिलती है.
चीड़ के तेल में बायोटिन और विटामिन बी6 जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प से डैंड्रफ निकालने और उसे इंफेक्शन से बचाता है.
चीड़ के तेल में फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो भूख बढ़ाने में मदद करता है.
सर्दी से राहत पाने के लिए चीड़ के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे छाती औऱ पीठ पर लगाने से सर्दी से राहत पाने में मदद मिल सकती है.