कई बार अगर आप लंबे समय के लिए घर से बाहर चले जाते हैं तो घर में रखा आटा खराब हो जाता है.
अगर आपने आटे को सही तरीके से स्टोर नहीं किया है तो वो खराब हो जाएगा और खराब आटे की रोटियां खाकर आप बीमार पड़ सकते हैं.
हां हम आज आपको ऐसे ही कुछ कारगर तरीकों को बता रहे हैं, जिससे आप आटे को फ्रेश और कीड़ों से दूर रख सकते हैं.
आटे को एयर टाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर कर दें.
आटा निकालने के लिए अगर आप गंदे बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं तो यह जल्द खराब हो सकते हैं.
10 किलो आटा में तीन चार चम्मच नमक मिलाकर रख दें. इससे आटा खराब नहीं होगा.
आप आटे के कंटेनर में सूखी मिर्च या तेजपत्ता भी रख सकते हैं.
इन उपायों को अपनाकर आप लंबे समय तक आटा स्टोर कर सकते हैं.