Popcorn खाना आपकी बॉडी के लिए क्यों है हेल्दी

पॉपकॉर्न को बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं. अक्सर थिएटर में लोग बड़े-बड़े मग में पॉपकॉर्न खाते रहते हैं. पॉप कॉर्न आपकी सेहत के लिए हेल्दी होता है.

पॉपकॉर्न में फाइबर, पॉलिफिनॉलिक कंपाउंड, एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स, मैगनीज, मैग्निशियम जैसे महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं. पॉपकॉर्न पर काली मिर्च और लहसुन का नमक डालकर खाने से दिल तंदुरुस्त रहता है.

पॉपकॉर्न में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जो शरीर में मौजूद कोलेस्ट्रॉल को कम करती है. कोलेस्ट्रॉल कम होने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है.

पॉपकॉर्न मक्के का दाना होता है. यह फाइबर का बेस्ट सोर्स है. इसे खाने से डाइजेशन मजबूत होता है और कब्ज जैसी बीमारी दूर रहती है.

पॉपकॉर्न में मौजूद फाइबर, भूख कंट्रोल करता है क्योंकि इसमें कैलोरी ज्यादा नहीं होती है तो खाने से कैलोरी नहीं मिलती है जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है.

पॉपकार्न में फाइबर होता है जो ब्लड शुगर और इंसुलिन के स्तर को नियमित करता है इसलिए डायबिटीज के रोगियों को पॉपकॉर्न खाने की सलाह दी जाती है.

पॉपकॉर्न स्किन के लिए काफी अच्छा होता है. इससे झुर्रियां, एज स्पॉट, अंधापन, मांसपेशियों में कमजोरी, बाल झड़ने जैसी समस्याएं दूर होती हैं.

पॉपकॉर्न नेचुरली ग्लूटेन फ्री होता है जिसकी वजह से यह किसी के लिए हेल्दी स्नैक ऑप्शन हो सकता है.

हालांकि पॉपकॉर्न बनाते वक्त आपको ध्यान रखना है कि इसमें ज्यादा तेल और घी का इस्तेमाल न किया जाए.