पेट में जाकर कितनी देर में पचता है खाना?
बहुत से लोग खाना खाने से पहले नहीं जानते हैं कि वह कितनी देर में पचने वाला है.
कुछ फूड जल्दी डाइजेस्ट होते हैं तो कुछ ज्यादा टाइम लेते हैं.
पेट में जाने के बाद मछली 45 से 60 मिनट का समय लेती है पचने में.
पकी हुई सब्जी 40 मिनट में डाइजेस्ट होती है.
बीफ मीट पचने में 180 मिनट लेता है.
चिकन को पचने में 90 से 120 मिनट में पचता है.
फल और सब्जी 15 से 20 मिनट में पच जाते हैं.
दूध से बने प्रोडक्ट पचने के लिए 120 मिनट तक का समय लेते हैं.
पानी को पचने में 1 मिनट भी नहीं लगता है.
आलू पचने के लिए 90 से 120 मिनट तक का समय लेता है.