मुर्गी एक बार में कितने  अंडे देती है?

Photos Credit: Getty/Unsplash

पहले अंडा आया या मुर्गी, ये बहस का मुद्दा है. कोई इसका जवाब नहीं दे पाया है.

अंडा बॉडी के लिए काफी हेल्दी माना जाता है. ताकत के लिए लोग अंडा खाता है. 

संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे. ये कहावत भी हर किसी ने सुनी होगी. लोग बड़े चाव से अंडे खाते हैं.

मुर्गी से निकले अंडे से चूजे निकलते हैं या फिर वो लोगों के पेट में जाते हैं. कई लोग अंडे खाने के शौकीन होते हैं.

आपने कभी सोचा है कि मुर्गी एक दिन में कितने अंडे देती है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. फार्म वाला अंडा बाजार में 7-8 रुपए में मिलता है. वहीं देसी अंडे की कीमत 10 रुपए होती है.

2. मुर्गी कितने अंडे देगी? ये मुर्गी के रहन-सहन, हेल्थ और आसपास के माहौल के हिसाब से निर्भर करता है.

3. सामान्य तौर पर मुर्गी साल भर में 300 से ज्यादा अंडे दे देती है. वहीं महीने में मुर्गी 28-30 अंडे देती है.

4. शुरूआत में मुर्गी ज्यादा अंडे देती है लेकिन उम्र बढ़ने पर अंडे की संख्या कम होने लगती है.

5. एक मुर्गी एक दिन 1 अंडा देती है. कुछ मुर्गियां एक दिन में दो अंडे भी देती है. ये मुर्गी की नस्ल भर निर्भर करता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.