Photos Credit: Getty
आज के समय में सिनेमा हॉल में मूवी देखने जाओ तो सभी के हाथ में पॉपकार्न जरूर होते हैं.
आज के समय में पॉपकॉर्न एक मूवी स्नैक्स बन गया है. लोग बड़े चाव से इसे खाते हैं.
बहुत कम लोग पॉपकॉर्न की शुरूआत के बारे में जानते होंगे. आइए इस बारे में जानते हैं.
1. पॉपकॉर्न मक्के से बनता है. कहा जाता है कि मैक्सिको के लोगों ने सबसे पहले मक्के की खेती की थी.
2. मक्का पहले एक जंगली घास हुआ करती थी. लोगों को मक्का खाने में अच्छा लगता था. इसलिए मैक्सिको के लोग इसकी खेती करने लगे.
3. धीरे-धीरे पूरे मैक्सिको और बाद में अमेरिका के कई हिस्सों में मक्का की खेती फैल गई. लोगों को ये बहुत पसंद आती थी.
4. मक्का पॉपकॉर्न कब बन गया? इसकी कोई सटीक जानकारी तो नहीं है. इसके बारे में अलग-अलग बातें कही गईं हैं.
5. माना जाता है कि लोग आग के पास मक्के के दाने को खा रहे होंगे. तभी आग में भूनने से मक्के के फूल गए होंगे.
6. लोगों को मक्के से फूले हुए दाने में अच्छे लगे होंगे. इस तरह मक्का पॉपकॉर्न बन गया. मक्के के वो दाने आज पूरी दुनिया में फैल गए हैं.
7. पॉपकॉर्न बनाने की मशीन का आविष्कार हुआ. इससे पॉपकॉर्न बनाना और आसान हो गया.
नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.