मावा असली है या नकली? ऐसे पहचानें

Image Credit: Meta AI

दिवाली के मौके पर मिठाइयों की खूब बिक्री होती है. इस दौरान मिठाइयों में मिलावट भी होती है. 

Image Credit: Meta AI

कई बार मिठाइयां बनाने में नकली मावा का इस्तेमाल होता है. चलिए आपको बताते हैं कि नकली मावा की पहचान कैसे करें.

Image Credit: Meta AI

कई बार ऐसा देखा गया है कि दुकानदार मावा में डिटर्जेंट मिला देते हैं. इसको खाने वाले लोगों में कई हेल्थ समस्याएं होने लगती हैं.

Image Credit: Meta AI

मावे में मिलावट का पता लगाने के लिए आयोडीन टिंचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. मावे की टिकिया बनाकर 2 बूंद आयोडीन टिंचर डालें.

Image Credit: Meta AI

अगर 5 मिनट बाद मावा का रंग काला हो जाए तो समझ जाइए कि इसमें मैदा मिलाया गया है. अगर टिंचर केसरिया हुआ तो मावा शुद्ध है.

Image Credit: Meta AI

असली मावा जहां डार्क ब्राउन रंग का होता है. वहीं मावे में मिलावट होने पर इसका कलर सफेद और हल्का पीला नजर आने लगता है.

Image Credit: Meta AI

सूंघकर भी आप असली और नकली मावा की पहचान की जा सकती है. असली मावा से दूध की खुशबू आती है, जबकि नकली मावा काफी हद तक स्मेल फ्री होता है.

Image Credit: Meta AI

हाथों से रगड़ कर भी आप असली और नकली मावा की पहचान कर सकते हैं. असली मावा को रगड़ने पर इसमें से घी निकलता है. जबकि नकली मावा रगड़ने पर ये रबड़ की तरह टाइट रहता है.

Image Credit: Meta AI

मावा के एक टुकड़े को पानी में डालें. अगर ये पानी में घुल जाता है तो ये असली मावा है. अगर ये नहीं घुलता है तो समझ जाइए कि ये नकली है.

Image Credit: Meta AI