मिलावटी मिठाई को कैसे पहचानें?

Image Credit: Meta AI

दिवाली के मौके पर बाजार में तरह-तरह की मिठाइयां मिलती हैं. लेकिन हमेशा चिंता बनी रहती है कि कहीं हम मिलावटी मिठाई तो नहीं खा रहे हैं. 

Image Credit: Meta AI

नकली और असली मिठाई की पहचान कैसे करनी है? चलिए आपको बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

खरीदारी करते समय मिठाई का एक टुकड़ा हाथ लें और उसे मसलकर देखें. अगर रंग हाथ में लग जाए तो मिठाई में मिलावट है.

Image Credit: Meta AI

मिठाई का एक टुकड़ा चख सकते हैं. अगर मिठाई ज्यादा मीठी लगती है या फिर कड़वाहट महसूस होती है तो उसमें मिलावट है.

Image Credit: Meta AI

असली और नकली मिठाई की पहचान के लिए पानी का भी सहारा ले सकते हैं. मिठाई का एक टुकड़ा पानी में डालकर पता कर सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

अगर मिठाई का टुकड़ा पानी में घुल जाएगा तो समझ लीजिए उसमें मिलावट है. मिठाई में सिंथेटिक रंग मिलाया गया है.

Image Credit: Meta AI

अगर मिठाई खोए की बनी है और खोया ज्यादा दानेदार है तो इसका मतलब है कि मिठाई में मिलावट है.

Image Credit: Meta AI

अगर मिठाई दूध से बनी है तो एक टुकड़ा उंगलियों पर मसलकर देखें. अगर अजीब स्मेल आ रही है तो समझ लीजिए कि उसमें सिंथेटिक दूध मिलाया गया है.

Image Credit: Meta AI

मिठाई खरीदने से पहले उसे चखना जरूर चाहिए. इससे ये पता चल जाता है कि मिठाई बासी है या ताजी.

Image Credit: Meta AI