ऐसे करें नकली-असली अंडे की पहचान
कुछ तरीकों से नकली और असली अंडे की पहचान की जा सकती है
असली अंडों के छिलकों में जल्दी आग नहीं पकड़ती, जबकि नकली में जल्दी आग पकड़ लेती है
नकली अंडों के छिलकों में आग लगने पर प्लास्टिक जैसी महक आती है
नेचुरल अंडे का व्हाइट पार्ट चिकना होता है जबकि नकली का रफ होता है
असली अंडे का व्हाइट पार्ट बेहद सॉफ्ट होता है, जबकि नकली का बहुत सख्त
असली अंडे के छिलके पर ज्यादा चमक नहीं होती, जबकि नकली में बहुत चमक होती है
नकली अंडे का सफेद और पीला भाग एक ही मटेरियल से बनता है
असली अंडे को हाथ से हिलाने पर आवाज नहीं आती, जबकि नकली को हिलाने पर कुछ हिलने की आवाज आएगी
नकली अंडे को खुले में रखने पर उसमें चीटियां या मक्खियां नहीं लगती