Image Credit: Adobe AI
बियर (अल्कोहल) का सेवन वैसे तो अच्छा नहीं माना जाता लेकिन सीमित मात्रा में पीने पर इसके अपने अलग फायदे हैं.
Image Credit: Adobe AI
लेकिन ये फायदे तब मिलेंगे जब आप असली बियर का सेवन करेंगे. कई बार नकली शराब और बियर के सेवन से लोगों की मौत तक हो जाती है.
Image Credit: Adobe AI
मार्केट में तो कई तरह के बियर मिलती है लेकिन कुछ ही लोगों को पता होता है कि असली बियर कौन सी है और नकली कौन सी.
Image Credit: Adobe AI
लेकिन चिंता की बात नहीं हम आपको कुछ तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप असली नकली का पता कर पाएंगे.
Image Credit: Adobe AI
सबसे पहले पैकेजिंग चेक करें. देखिए कि उसपर लाइसेंस नंबर है या नहीं. ब्रांड का नाम और लोगो सही या नहीं.
Image Credit: Pixabay
नकली बनाने वाले नाम और लोगो में मामूली हेरफेर कर बाजार में इसे धड़ल्ले से बेच देते हैं. बियर खरीदते समय ध्यान रखें कि टूटी हुई सील वाली बियर कभी भी न लें.
Image Credit: Pixabay
Image Credit: Pixabay
कीमत से भी आप अंतर कर पाएंगे कि बियर असली ब्रांड की है या नहीं. नकली बीयर वाली कंपनी कम कीमत पर बियर बेचते हैं.
हमेशा रजिस्टर्ड दुकानों से ही बीयर या शराब की खरीदारी करें. रजिस्टर्ड दुकानों पर नकली बियर होने की बहुत कम संभावना होती है.
Image Credit: Pixabay