(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
सभी को गर्म-गर्म खाना पसंद होता है लेकिन सर्दियों में खाना बहुत जल्दी ठंडा हो जाता है.
चाहे पैक्ड लंच हो या डिनर पार्टी, हम सभी को ठंड होने पर खाना गर्म रखने की जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है.
लेकिन ये 5 आसान से हैक्स सर्दियों में भी खाने को गर्म रखने में मदद करेंगे.
1. अपने खाने को घंटों तक गर्म रखने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाले इंसुलेटेड कंटेनर या थर्मल फ्लास्क का इस्तेमाल करें.
2. एल्युमीनियम फॉइल गर्मी को रोकता है और आपके खाने को ताजा और गर्म रखता है. यह ट्रिक सैंडविच से लेकर परांठे तक में काम आ सकती है.
3. अपने सर्विंग वाले बर्तनों को गर्म पानी से भरे एक बड़े पैन में रखें. इससे खाना हमेशा गर्म रहेगा.
4. थर्मल फूड बैग का इस्तेमाल करें. अपने भोजन को बैग में रखने से पहले एल्युमीनियम फॉयल में लपेटें.
5. पीतल के बर्तनों में खाना रखने से यह गर्म रहता है और इसका स्वाद और गुणवत्ता भी अच्छी रहती है.