इस तरह हरा धनिया लंबे समय तक रहेगा फ्रेश
हरा धनिया बहुत जल्दी मुरझाने लगता है
मार्केट से लाने के दूसरे दिन से ही हरा धनिया खराब होने लगता है
कभी-कभी इतनी जल्दी भूरा हो जाता है कि उसका इस्तेमाल भी नहीं हो पाता
धनिया को खराब होने से बचाने के लिए पहले धोना चाहिए. उसके बाद उसे कुछ देर धूप में रखें
बाजार से लाने पर धनिया ज्यादातर गीला रहता है, क्योंकि दुकानदार इसपर बार-बार पानी का छिड़काव करता है
गीला धनिया कभी भी पॉलिथीन में ना रखें
धनिया को गीले कपड़े में बांधकर रखने से फ्रेश रहता है
धनिया को एयर टाइट कंटेनर में भी रखा जा सकता है. इससे धनिया फ्रेश रहता है