आप फ्रेश सब्जियों और फलों को फ्रिज में स्टोर करते हैं.
लेकिन उसके बावजूद भी वह सड़ जाती हैं.
इन टिप्स से आपकी सब्जियां रहेगी ताजा.
हरी पत्तेदार सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए इन्हें किचन रोल या टिश्यू पेपर में अच्छे से कवर कर किसी प्लास्टिक के बैग में डालकर फ्रिज में स्टोर करें.
लहसुन और प्याज को धूप से बचाएं इससे आप लंबे समय तक इन्हें बिना खराब हुए स्टोर करके रख सकते हैं.
टमाटर के स्वाद और बनावट को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए इसे धूप से दूर रूम टेंपरेचर पर रखें.
आलू, सेब और नाशपाती को हमेशा हवादार बैग या टोकरी में रखें. इसके साथ ही इसे सूखी और ठंडी जगह पर ही रखें.
केला को लंबे समय तक स्टोर करके रखना थोड़ा मुश्किल होता है. इसलिए इसे प्लास्टिक बैग में केले के ऊपरी भाग को कवर करके रखें.
गाजर और चुकंदर जैसी जड़ वाली सब्जियों को ठंडी और डार्क जगह पर रखें.