25 FEB 2023

इस होली बनाएं चुकंदर चिप्स, मेहमान पूछेंगे रेसिपी

GNTTV.COM

चुकंदर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

चुकंदर के कई तरह की रेसिपी बनाई जा सकती है.

इस बार होली के मौके पर चुकंदर के चिप्स ट्राई कर सकती है. आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका. 

चुकंदर का चिप्स बनाने के लिए 4 चुकंदर, वर्जिन ऑलिव ऑइल 2 टीस्पून, नमक स्वादानुसार, काली मिर्च पाउडर 2 चुटकी

सामग्री

चुकंदर का चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले उसे अच्छे से धोकर सुखा लें. 

बनाने की विधि

इसके बाद चुकंदर के पतले-पतले टुकड़े काट लें. 

कटे हुए चुकंदर को एक ट्रे में रखें और ऊपर से थोड़ा से नमक और काली मिर्च पाउडर छिड़क दें. 

फिर उसे ओवन में 10 मिनट के लिए बेक होने के लिए रख दें. बीच-बीच में चेक करते रहें. 

टेस्टी चुकंदर बनकर तैयार होने के बाद इसे आप मेहमानों के सर्व कर सकते हैं.