WhatsApp Image 2025 03 25 at 122610 PM 1ITG 1742885854571

घर बैठे ऐसे मनाएं मोमोज वाली चटनी

gnttv com logo
WhatsApp Image 2025 03 25 at 122634 PMITG 1742885851694

मोमोज आज कल लोगों का फेवरेट फास्ट फूड बनता जा रहा है. 

photo 1664 1742885747

इसके साथ मिलने वाली लाल तीखी चटनी और मेयोनीज लोग दोबारा भी मांगकर खाते हैं.

photo 1738 1742885748

हालांकि बाहर बनने वाली चटनी आप घर पर भी बना सकते हैं. इसका स्वाद बिल्कुल बाहर की चटनी की तरह ही होता है.

मोमोज की लाल चटनी बनाने के लिए आपको चाहिए कश्मीरी मिर्च, दो टमाटर, 5-6 लहसुन की कलियां, नमक और तेल.

सबसे पहले एक पैन में गरम पानी रख दें और इसमें कश्मीरी मिर्च, टमाटर और लहसुन की कलियां डालकर अच्छी तरह से उबाल लें.

इसके बाद इसे निकालकर ठंडा कर लें और मिक्सर में अच्छी तरह से पीस लें.

pexels pho 1742885286 1

इसके बाद कढ़ाई में थोड़ा रिफाइंड डालें. तेल के गर्म होते ही उसमें इस मिक्चर डाल दें.

अब इसमें थोड़ा नमक और चुटकी भर चीनी डाल दें और अच्छी तरह से पकाएं.

आपकी मोमोज वाली चटपटी तीखी चटनी बनकर तैयार है.