बची चायपति को फेंकने की जगह इस तरह करें इस्तेमाल

Images Credit: Meta AI

भारत में चाय पानी अधिकांश लोगों को पसंद होता है. लेकिन अधिकतर लोग चाय छानने के बाद चायपत्ती को बेकार समझकर फेंक देते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बची हुई चायपत्ती बहुत ही काम की चीज होती है. इसका कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है.

चलिए आपको बताते हैं कि चाय छानने के बाद बची हुई चायपत्ती का क्या इस्तेमाल किया जा सकता है?

चायपत्ती को घर के गार्डन में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये पौधों के लिए अमृत के समान होता है.

चायपत्ती को बाल्टी में पानी में मिलाएं और इसका छिड़काव गार्डन में किया जा सकता है. इससे फंगल इंफेक्शन से बचाव होता है.

चायपत्ती को कॉटन के कपड़े में लपेटकर फ्रिज में रख दें. इससे फ्रिज से बदबू आने की समस्या खत्म हो जाएगी.

बची हुई चायपत्ती को फेसवॉश के साथ मिलाकर स्किन पर लगाएं. इससे सनबर्न से राहत मिलती है.

चायपत्ती में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स होंठों को मुलायम बनाते हैं. इसलिए इसको शहद में मिलाकर होंठों पर स्क्रब करना चाहिए.

बची हुई चायपत्ती को ठंडा करके आंखों पर रखने से डार्क सर्कल खत्म होता है और सूजन कम होता है.