सभी को अंडे खाना पसंद होता है. कुछ लोग इसे थोक में खरीदते हैं.
थोक में अंडे खरीदने से पैसे और समय की बचत तो हो जाती है, पर अंडे खराब होने लगते हैं.
क्योंकि बहुत से लोगों को अंडा स्टोर करने का तरीका नहीं पता होता है.
यहां कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे आप अंडे को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं.
1. अंडों पर पेट्रोलियम जेली लगाकर रखें. पेट्रोलियम जेली में लिपटे अंडे कई महीनों तक ठीक रहते हैं.
2. अंडे को हमेशा कूल और ड्राई प्लेस पर रखें.
3. आप अंडों को फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं. इससे अंडे लंबे समय तक चलेंगे. क्योंकि यहां का टेंपरेचर हमेशा एक जैसा बना रहता है.
4. अंडे को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इसपर ऑयल लगाकर कुछ देर के लिए धूप में रख दें फिर इसे सटोर करें.
इन टिप्स की मदद से आप अंडों को लंबे समय तक रख सकते हैं.