फटे दूध से बना सकते हैं ये डिशेज 

दूध अगर फट गया है तो पैनिक करने की बजाय इसका सही इस्तेमाल करें

फटे दूध के पानी को अलग करके इसमें खोया मिलाएं और कुछ देर पकाने के बाद एक बर्तन में सेट करके बर्फी काट लें. 

Courtesy : Pinterest

फटे दूध का इस्तेमाल लोग सब्जी की ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए भी करते हैं. 

दूध अगर फट जाए तो इससे आप खोया बना सकते हैं. 

Courtesy : Pinterest

फटे दूध से पानी को अलग करके, इसमें मसाले, प्याज आदि मिलाकर आप पराठे की स्टफिंग भी बना सकते हैं. 

Courtesy : Pinterest

फटे दूध का इस्तेमाल केक बनाने में भी किया जा सकता है. 

फटे दूध से पनीर बनाना सबसे आसान रेसिपी है. 

फटे दूध से आप स्मूदी भी बना सकते हैं.