अगर आप भी वीकेंड पर घर में सैंडविच केक बनाना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका है.
आप मदर्स डे पर घर में आइसक्रीम सैंडविच बनना सकते हैं.
आइसक्रीम सैंडविच केक आसानी से बनने वाला डेजर्ट है जो अलग-अलग टॉपिंग और फिलिंग के साथ आता है.
अपने टेस्ट के हिसाब से आप आइसक्रीम, टॉपिंग और फिलिंग बदल सकते हैं. इसे बनाने में कुल 10 मिनट लगेंगे.
इसके लिए आपको 2 कप वनीला आइसक्रीम, 2 चम्मच स्ट्रॉबेरी फ्लेवर सिरप, 2 बड़े चम्मच चॉकलेट के स्वाद वाला सिरप लेनी होगी.
साथ ही अपने साथ 1 सॉस पैन और 1 ट्रे जेली सेट करने के लिए तैयार रखें.
केक वाले चाकू के साथ सबसे पहले तैयार हुए केक को हॉरिजॉन्टल रखें और उसे 3 परतों में काटें और फ्रीजर में रखें. नरम वनीला आइसक्रीम लें और इसे दो कटोरे में बांट लें.
एक कटोरी में, आइसक्रीम और स्ट्रॉबेरी फ्लेवर सिरप को एक साथ मिलाएं. दूसरे बाउल में आइसक्रीम और चॉकलेट फ्लेवर सिरप को एक साथ मिलाएं.
एक प्लेट पर केक की एक लेयर रखें और स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम फैलाएं. धीरे से दूसरे केक की परत स्ट्रॉबेरी मिक्स के ऊपर रखें और चॉकलेट आइसक्रीम फैलाएं.
तीसरी केक लेयर को टॉप पर रखें, अब उसे कवर कर दें. जबतक वो नरम न हो जाए तबतक उसे फ्रीज करें. अब जूस स्लाइस में काटें और परोसें.