काजू-बादाम खाने की वो चीज है जो काफी महंगी मिलती है.
लेकिन अगर इसमें कीड़े पड़ने लगें तो लगता है कि पैसों पर पानी फिर गया.
इनमें कीड़े पड़ने से बचाने के लिए इन उपाय को आजमाएं.
फ्रेश ड्राई फ्रूट्स खरीदें. उनमें से किसी तरह का स्मेल ना आ रही हो.
बेहतर होगा कि आप पैक्ड ड्राई फ्रूट्स ही खरीदें.
ड्राई फ्रूट्स को हमेशा एयरटाइट डिब्बे में ही रखें. ऐसा करने से ड्राई फ्रूट्स में सीलन नहीं आती और ये क्रिस्पी बने रहते हैं.
इससे ये नमी के संपर्क में नहीं आते और लंबे समय तक खराब नहीं होते.
कई लोग ड्राई फ्रूट्स को किचन में ही रखते हैं, जो गलत तरीका है. अगर इसे लंबे समय तक खराब होने से बचाना है तो इन्हें किसी ठंडी जगह पर ही रखें.
इन्हें फ्रिज के अंदर भी न रखें. ऐसा करने से नमी में मेवा जल्दी खराब हो जाते हैं.