मैकडी से कम नहीं है ये Made in India बर्गर ब्रांड्स

Photo Credits: Unsplash/Facebook

हर साल 28 मई को International Burger Day मनाया जाता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी के लिए बर्गर उनके फेवरेट फास्ट फूड में से एक होता है. 

बर्गर्स के लिए मैकडॉनल्ड्स से लेकर बर्गर किंग जैसे बर्गर ब्रांड्स सालों से भारतीय फास्ट फूड सेगमेंट पर हावी रहे हैं. लेकिन आज, कई भारतीय ब्रांड फास्ट-फूड बाजार में धूम मचा रहे हैं. 

आज कई भारतीय ब्रांड्स McD और Burger King को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, फिर चाहे वैरायटी के मामले में हो या स्वाद के मामले में. 

आज हम आपको बता रहे हैं इन भारतीय बर्गर ब्रांड्स के बारे में जो आप एक बार ट्राई करेंगे तो बार-बार खाना चाहेंगे. 

Burger Singh की शुरुआत कबीर सिंह ने साल 2014 में की थी और आज उनके आउटलेट्स देशभर में फैले हुए हैं. 

साल 2011 में बिराजा प्रसाद राउत ने Biggies Burger को शुरू वीकेंड हॉबी की तरह शुरू किया था. लेकिन आज देशभर में इसके आउटलेट हैं. 

नीलम सिंह ने साल 2017 में नौकरी छोड़कर The Burger Company की शुरुआत की थी और आज वह कई टियर II और टियर III शहरों में पहचान बना चुकी हैं. 

साल 2016 में फरमान बेग़ और रजत जैसवाल ने Wat-a-Burger को शुरू किया था और आज उनका बिजनेस देशभर में फैल चुका है.

साल 2001 में धीरज गुप्ता ने Jumbo King ब्रांड की शुरुआत की थी और आज उनके 100 से ज्यादा फ्रेंचाइजी हैं.