(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Pixabay)
मार्केट में मिल रहे अंडे के बारे में एक आम सवाल उठता है कि क्या ये शाकाहारी होते हैं या मांसाहारी.
अंडे में किसी तरह का जानवर का मांस या टिश्यू नहीं होता है, न हीं इसे पाने के लिए मुर्गी को मारा जाता है.
अंडे का जो सफेद पार्ट होता है इसमें जानवर का कोई हिस्सा नहीं होता.. इसलिए कई लोग इसे वेज मानते हैं.
बाजार में जो भी अंडे मिलते हैं वो अनफर्टिलाइज्ड होते हैं, इसलिए उन्हें वेज माना जाता है.
कई वेजीटेरियन लोग अपनी डाइट में अंडे शामिल करते हैं. हालांकि, कई और बातें हैं जो आपको ध्यान रखना चाहिए.
अंडे का जो पीला हिस्सा होता है उसमें गैमीट सेल्स या जिन्हें हम रिप्रोडक्टिव सेल्स कहते हैं, हो सकते हैं. इससे ये नॉनवेज बन जाता है.
अगर आप ऐसा अंडा खा रहे हैं जिसका पीला हिस्सा फर्टिलाइज़्ड है, तो वह नॉनवेज है.
दरअसल, यह व्यक्तिगत विश्वास और डाइट स्टाइल पर निर्भर करता है.
कई लोग 'शाकाहारी अंडा' खरीदने के लिए लेबल की जांच करते हैं, जो इस बात को स्पष्ट करते हैं कि आखिर मुर्गी को खाने में क्या दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.