फल खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

Images Credit:  Meta AI

अक्सर मीठा और अच्छा फल के लिए महंगा फल खरीद लेते हैं. लेकिन जरूरी नहीं होता कि महंगा फल मीठा और अच्छा ही होता है.

कुछ ऐसी जरूरी बातें हैं, जिनका ध्यान रखकर हम मीठा और सस्ता फल खरीद सकते हैं. चलिए उनके बारे में बताते हैं.

कभी फल खरीदते समय जल्दबाजी ना करें. फल अगर हद से ज्यादा मुलायम हो, तो ऐसे फल जल्दी खराब हो सकते हैं.

जिस संतरे के नीचे छोटा बिंदु होता है वह नर संतरा होता है. नर संतरा खट्टा होता है. जिस संतरे के नीचे गोलाकार निशान होता है, वह मादा संतरा होता है और वो मीठा होता है.

सबसे अच्छा केला छोटे बिंदु वाले होते हैं. हमेशा वो ही केले खरीदें जो पूरी तरह से पीले रंग के हों.

तरबूज के नीचे जितना घेरा होगा, उतना बढ़िया गुद्दा होगा. साफ-सुथरी धारियों वाला तरबूज ही लें.

हमेशा पतले वाले आम खरीदें. यह मीठा होता है. गोल मादा आम होता है. इसमें गुदा ज्यादा होता है.

एवोकाडो खरीदते समय यह ध्यान रखें कि इसका ऊपरी हिस्सा हरा होना चाहिए. साथ ही इसके खोल पर काले चकत्ते नहीं होने चाहिए.

दाग-धब्बे वाले अनार ना खरीदें. अगर अनार के ऊपर दाग है तो ज्यादातर संभावना है कि यह अंदर से भी सड़ा हो.

सेब हमेशा धारियों वाला खरीदें. इसमें गड्ढा नहीं होता है. यह मिट्ठा भी होता है.